कवर्धा

पाली पुलिस ने सुलझायी खैराबहार में वृद्धा की हुई हत्या की गुत्थी, दो आरोपी गिरफ्तार, जेल दाखिल

कोरबा(कोरबा वाणी)-पाली पुलिस ने खैराबहार में वृद्धा की हुई हत्या की गुत्थी सुलझा ली है। दो दिन पहले 23 सितंबर को घर में अकेली रहने वाली 60 वर्षीय वृद्धा बंधन कुंवर की अज्ञात आरोपियों ने हत्या कर पुश्तैनी जेवर की लूट हुई थी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को घटनास्थल का मुआयना करने पर प्रथम दृष्टया मामला हत्या से जुड़ा होना पाए जाने पर डॉग स्कवाड की मदद लेने के साथ एफएसएल की टीम ने साक्ष्य जुटाए थे। शार्ट पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला व सीना को दबाकर हत्या किए जाने की पुष्टि हुई। जांच में जुटी पुलिस टीम को पता चला कि मृतिका का पड़ोसी रामरतन उसकी जमीन अधिया में लेकर बोआई करता था और दोनों के बीच उपज का हिस्सा बांटने को लेकर विवाद हो चुका था। घटना दिनांक को भी विवाद होने की जानकारी होने पर रामरतन पर संदेह गहरा गया। उसे हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर कांशी चौहान के साथ मिलकर मृतिका के साथ विवाद बढऩे पर हत्या करना स्वीकार किया। हत्या के बाद मृतिका की गला से लूटे सोने की माला भी पुलिस ने पकड़े गए दोनों आरोपियों की निशानेदेही पर जब्त किया है। मामले में पुलिस ने धारा 302, 397 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है। हत्या की इस गुत्थी को सुलझाने में पाली थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश श्रीवास्तव, एएसआई डीआर ठाकुर, विमलेश उरांव, हेड कांस्टेबल हिरावन सिंह, जवाहर सिंह समेत जांच टीम में शामिल आरक्षकों का सहयोग रहा।