कल देवी मंदिरों में ज्योति कलश होंगे प्रज्जवलित, मां दुर्गा की प्रतिमा को अंतिम टच देने में लगे रहे कारीगर
कोरबा(कोरबा वाणी)-कल 26 सितंबर से शारदीय नवरात्र पर्व की शुरूआत हो रही है। शहर के मां सर्वमंगला मंदिर समेत जिले के अन्य देवी मंदिरों में ज्योति कलश प्रज्जवलित किए जाएंगे। देवी मंदिरों में आस्था के ज्योत जलाने श्रद्धालुओं ने रसीद कटवाए हैं। शहर समेत उपनगरों में विभिन्न जगहों पर मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित करने देश के प्रसिद्ध व प्राचीन मंदिरों की आकृति लिए पंडाल तैयार किया गया है। ऐसे में कारीगर भी मां दुर्गा की प्रतिमा को अंतिम टच देने में लगे रहे।
नवरात्रि पर्व के दौरान देवी मंदिरों में भक्तों की कतार लगेगी। कोविड-19 के कारण दो साल से त्योहारों की रौनक फीकी पड़ गई थी। अब जब हालात सामान्य हो गए हैं और सभी तरह की गतिविधियां पटरी पर लौट आई है तो शक्तिस्वरूपा मां दुर्गा की आराधना का पर्व नवरात्रि को धूमधाम से मनाने देवी मंदिरों व दुर्गा पंडालों में तैयारी अंतिम चरण पर है। 26 सितंबर को प्रतिपदा तिथि पर देवी मंदिरों में आस्था के ज्योत जगमगाएंगे। इन मंदिरों में घटस्थापना को लेकर तैयारी की जा रही है। नवरात्रि पर मां जगदंबा के अलग-अलग रूपों की पूजा होगी। पहले दिन मां शैलपुत्री की आराधना के साथ ज्योति कलश प्रज्जवलित किए जाएंगे। जिले के प्रमुख देवी दरबारों में इस साल 27 हजार से भी अधिक ज्योति कलश प्रज्जवलित होने के अनुमान हैं। सर्वमंगला मंदिर समेत मां भवानी मंदिर दर्री, पर्वतवासिनी मड़वारानी महामाया मंदिर, महिषासुर मर्दिनी मंदिर चैतुरगढ़ पाली, मां कोसगाई दाई छुरी, मातिन दाई मंदिर, कंकालिन दाई मंदिर दादरखुर्द में ज्योतिकलश प्रज्जवलित किए जाएंगे