आंगन के खंभे में रस्सी से बांधकर एक ही परिवार के 5 सदस्यों ने ग्रामीण को बेरहमी से पीटकर ले ली जान, आरोपियों में तीन महिला भी
कोरबा(कोरबा वाणी)-बांगो थाना के मोरगा चौकी क्षेत्र के ग्राम कुम्हीपानी धजाक में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक ही परिवार के 5 सदस्यों ने पड़ोस में रहने वाले बालसाय तिर्की को पुरानी रंजिश के चलते उसके घर से खींचकर अपने घर के पास आंगन में ले आए। ग्रामीण को लकड़ी के खंभे में रस्सी से बांध दिया। एक ही परिवार के वीरेन्द्र एक्का (28) पिता शोभनाथ एक्का, उसकी पत्नी बुधमनिया एक्का (25), खलासो एक्का पति शोभनाथ एक्का (45), फिलिप एक्का (30) पिता शोभनाथ और सोनामनी एक्का (24) पिता फिलिप एक्का ने लाठी-डंडे से हाथ मुक्का व लात से बुरी तरह पीटा। इस मारपीट से गंभीर चोट पहुंचाकर बालसाय की आरोपियों ने हत्या कर दी। मृतक की पत्नी उर्मिला तिर्की ने मोरगा चौकी में हत्या के वारदात की सूचना दी। 24 सितंबर की रात करीब 8 बजे हुई इस हत्या के पीछे की वजह बाड़ी की लकड़ी रूधान तोडऩे और पालतू मवेशी बैल के गले में बंधी हुई घंटी खोलकर ले जाने से उपजे विवाद के बाद दो परिवारों के बीच चली आ रही पुरानी रंजिश को बताया गया। प्रार्थिया का बयान दर्ज कर पुलिस ने मामले में धारा 147, 148, 149, 460, 302 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।