कोरबा न्यूज़

देवी मंदिरों में मां ब्रम्हचारिणी की हो रही पूजा, मां के दर्शन करने पहुंचे भक्तों ने श्रद्धा से नवाया शीश

कोरबा(कोरबा वाणी)-शारदीय क्वांर नवरात्रि पर्व के दूसरे दिन शहर के सर्वमंगला मंदिर, दर्री स्थित भवानी मंदिर समेत अन्य देवी मंदिरों में मां दुर्गा के स्वरूप मां ब्रम्हचारिणी की पूजा हो रही है। माता के दर्शन करने पहुंचे भक्तों ने श्रद्धा से शीश नवाया। मंगलवार को सर्वमंगला मंदिर में मुख्य द्वार तक भक्तों की कतार लगी है। अपनी बारी आने पर श्रद्धालुओं ने मां का दर्शन लाभ लिया। आने वाले दिनों में भक्तों की भीड़ बढ़ेगी। देवी मंदिरों में सुबह-शाम हो रही आरती में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हो रहे हैं। मां के जयकारे लगाते हुए मां सर्वमंगला दरबार व दर्री स्थित भवानी मंदिर में भक्तों के पहुंचने का सिलसिला सुबह से जारी है। कई भक्तों ने उपवास भी रहकर मां दुर्गा की पूजा-अर्चना कर मनोवांछित फल की कामना कर रहे हैं। क्षेत्र में भक्तिमय माहौल बना हुआ है। देवी मंदिरों में नवरात्रि पर्व के पंचमी व सप्तमी पर भक्तों की भीड़ अधिक रह सकती है। शहर समेत उपनगरों में विभिन्न जगहों पर गरबा व डांडिया के कार्यक्रम की शुरूआत हुई है, जहां पर आने वाले दिनों में भी लोगों की भीड़ जुटेगी।