Big Breaking News
देश – विदेश

यूक्रेन की राजधानी कीव समेत कई शहरों पर रूस का हवाई हमला, जवाबी कार्रवाई में यूक्रेन ने रूस के 5 विमान व एक हेलीकॉप्टर मार गिराने किया दावा

कोरबा वाणी -रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने गुरुवार को सैन्य अभियान का एलान करते ही यूक्रेन की राजधानी कीव समेत कई शहरों पर हवाई हमला किया। बीते कई हफ्तों से दोनों देशों के बीच चल रहे तनाव के बीच इस हमले के जवाबी कार्रवाई में यूक्रेन ने रूस के 5 विमान और 1 हेलीकॉप्टर को मार गिराने का दावा किया है। समाचार एजेंसी के मुताबिक यूक्रेन के आंतरिक मंत्रालय का कहना है कि ब्रोवरी और कीव में 1 की मौत हो गई है जबकि एक घायल हुआ है। रॉयटर्स ने कहा कि पूरे यूक्रेन में गोलीबारी हो रही है। इधर भारतीय दूतावास ने यूक्रेन पर हुए हमले के बाद लोगों को घरों में ही रहने के लिए कहा है। भारत ने कहा कि यूकेन में हालात बहुत ही अनिश्चित हैं। इसलिए भारतीय समुदाय के लिए शांति बनाए रखें और जहां भी हैं, वहां सुरक्षित रहें। जो लोग कीव की यात्रा करने की सोच रहे हैं, उन्हें सलाह दी जाती है कि वे अपने शहर वापस लौट जाएं।