Uncategorized

यूक्रेन ने अपने हवाई क्षेत्र को किया बंद, कीव रवाना एयर इंडिया का विमान बीच से ही दिल्ली वापस लौटा

नई दिल्ली(कोरबा वाणी)-रूस के हमले के बाद यूक्रेन ने अपने हवाई क्षेत्र को बंद कर दिया है। समाचार एजेंसी के मुताबिक कीव रवाना हुए एयर इंडिया का विमान बीच से ही दिल्ली वापस लौट आया। इसके पहले कीव से यूक्रेन इंटरनेशनल एयरलाइंस का एक विमान गुरुवार सुबह करीब 7.45 बजे दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरा। एसटीआईसी समूह की निदेशक अंजू वरिया ने बताया कि उड़ान में 182 भारतीय नागरिक थे और उनमें से अधिकांश छात्र थे। यहां बताना होगा कि हफ्तों तक चले तनाव के बाद रूस ने गुरुवार को यूक्रेन के खिलाफ सैन्य अभियान की घोषणा कर दी है। कीव से भारत लौटे एक एमबीबीएस छात्रा ने बताया कि वह जहां रह रही थी, वहां के हालात यूक्रेन की बॉर्डर की तरह नहीं थे, चूंकि वह जगह सीमा से दूर है। सुरक्षा के लिहाज से हमारे दूतावास ने हमें जाने के लिए कहा ओर हम एडवाइजरी जारी होने के बाद वापस आए हैं। एक अन्य छात्र ने बताया कि बीता रात 30 दिनों के लिए आपातकालीन स्थिति के बारे में संदेश मिलने पर यूक्रेन से घर वापस आ गए।