दीपका के कॉलेज मैदान में छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेलों में युवाओं से लेकर बुजुर्गों का दिखा उत्साह
कोरबा(कोरबा वाणी)-दीपका के गवर्नमेंट कॉलेज मैदान में छत्तीसगढ़ के 14 प्रकार के पारंपरिक खेलों का आयोजन हुआ, जिसमें शामिल होकर अपनी प्रतिभा दिखाने बच्चों, युवाओं व बुजुर्गों के बीच खासा उत्साह देखा गया। राजीव युवा मितान क्लब स्तर के हुए छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक के अंतिम दिन 100 मीटर दौड़, भंवरा, गिल्ली डंडा खेल हुए। कॉलेज की प्राचार्य डॉ. शिखा शर्मा, सहायक प्राध्यापक डॉ. ममता ठाकुर, सहायक प्राध्यापक जेसी देवांगन, सहायक प्राध्यापक संजीव राठौर ने प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाया। आयोजन को सफल बनाने में क्लब के अध्यक्ष लोकेश महंत, उपाध्यक्ष मनोज कंवर, सचिव किरण कुमार राव, कोषाध्यक्ष कृष्णाकांत साहू, रोहिणी बरेठ का सहयोग रहा। बता दें कि छत्तीसगढ़ ओलंपिक का यह पारंपरिक खेलों का स्पर्धा गांव से लेकर राज्य स्तर तक 6 स्तरों पर होगी। जिसकी शुरूआत राजीव युवा मितान क्लब स्तर से हुई है, इसके बाद जोन स्तर पर फिर विकासखंड, नगरीय क्लस्टर स्तर, जिला, संभाग और अंतिम में राज्य स्तर पर खेल प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। इसकी तिथि भी तय कर दी गई है।