सियासत

रामपुर विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी फूलसिंह का धुंआधार जनसंपर्क

रामपुर (कोरबा वाणी)- रामपुर विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी फूलसिंह राठिया अपने विधानसभा क्षेत्र के गांवों में लगातार जन सम्पर्क कर जनता से कांग्रेस को वोट देकर उन्हें जिताने की अपील करते जनाशिर्वाद मांग रहे हैं।

रामपुर विधानसभा क्षेत्र के ढोढातराई, सुपातराई, कांशी रानी मन्दिर (जामपानी) , बुढ़ियापाली, सुहागपूर, जमनीपाली, पचपेड़ी, फरसवानी, संजय नगर, चिचोली,देवलापाठ,करतला, टिमनभावना और बोतली में फूलसिंह राठिया ग्रामीणों के बीच पहुंचे और छग की कांग्रेस सरकार की जनहित योजनाओं को बताते हुवे जनता को भरोसा दिलाया की उनकी जीत के बाद क्षेत्र की समस्याओं को कम करने की दिशा में सतत कार्य किया जाएगा।

जनसंपर्क के दौरान ग्रामीण जनता पर भी फूलसिंह राठिया के जनपद अध्यक्ष और जिला पंचायत सदस्य रहते हुवे क्षेत्र में कराए गए विकास कार्यों को खासा असर दिख रहा है।

जनता भी उनके द्वारा कराए गए विकास कार्यों की तारीफ करते उन्हे जनाशिर्वाद देने का मन बना लिए हैं।