कोरबा न्यूज़

कन्या भोज व भण्डारा में शामिल हुए जयसिंह अग्रवाल

कोरबा (कोरबा वाणी)- कोरबा विधानसभा से कांग्रेस के उम्मीदवार जयसिंह अग्रवाल अपने जनसंपर्क के दौरान आदि शक्ति काली मंदिर ढोढीपारा में तथा पं. रविशंकर शुक्ल नगर में आयोजित कन्या भोज एवं भण्डारा में शामिल हुए। उपरोक्त दोनों स्थानों पर माँ दुर्गा एवं काली माता की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया और क्षेत्र वासियों की सुख समृद्धि की कामना की।

दुर्गा नवमी व दशहरा की विधायक ने दी शुभकामनाएं

कोरबा विधायक जयसिंह अग्रवाल ने दुर्गा नवमी एवं दशहरा पर्व की क्षेत्र वासियों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि माँ दुर्गा की कृपा क्षेत्र वासियों पर सदा बनी रहें तथा असत्य पर सत्य की जीत के प्रतीक विजय दशमी की पावन बेला में भगवान श्री राम की कृपा से सुख समृद्धि एवं शांति की कामना की।