कोरबा न्यूज़

खेत में दिखा मगरमच्छ, ग्रामीणों ने पकड़कर सुपुर्द किया वन विभाग को, वन विभाग ने छोड़ा जलाशय में

कोरबा (कोरबा वाणी)- कोरबा जिले के पाली वन परिक्षेत्र के ग्राम परसदा निवासियों में उसे समय हड़कंप मच गया जब ग्रामीणों को एक भारी भरकम मगरमच्छ खेतों में दिखाई दिया।

दरअसल खेतो में खड़ी धान के फसल की कटाई करने जब ग्रामीण खेत की ओर गए तो उन्हें खेतों में यह मगरमच्छ दिखाई दिया। जिसके बाद पूरे गांव में यह बात आग की तरह फैल गई। ग्रामीणों को यह भय सताने लगा की यदि मगरमच्छ को पकड़ा न गया तो वह आबादी इलाके की तरफ आ जाएगा और इंसान, मवेशी और अन्य जानवरों को अपना निवाला बनाएगा। यह खयाल आते ही मगरमच्छ को खुला रखना ग्रामीणों को सही नही लगा और आनन फानन में ग्रामीणों ने लकड़ी और रस्सी के सहारे मगरमच्छ को पकड़कर बांध दिया। और इसकी सूचना वन विभाग को दी। जिसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और मगरमच्छ को अपनी कस्टडी में लिया।

कोरबा और बिलासपुर जिले का सरहदी गांव होने के नाते वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ को पकड़कर बिलासपुर जिले में स्थितखूंटा घाट जलाशय में छोड़ दिया।