शासकीय मिनिमाता कन्या महाविद्यालय कोरबा में रोजगारोन्मुखी केन्द्रीय कौशल विकास कार्यक्रम के तहत सेमिनार का आयोजन
कोरबा – शासकीय मिनिमाता कन्या महाविद्यालय कोरबा के आंतरिक गुणवत्ता आश्वाशन प्रकोष्ट के तत्वाधान में मॉडर्न कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी के सौजन्य से रोजगारोन्मुखी केन्द्रीय कौशल विकास कार्यक्रम के तहत सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया जिसके बाद बैच लगाकर अतिथियों का स्वागत किया गया।
कार्यक्रम के अध्यक्ष महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ राजेंद्र सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा की छात्राओं को अपने पढ़ाई के साथ साथ रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण की ओर अग्रसर होना चाहिए।
IQAC की संयोजक श्रीमती अमिता सक्सेना ने कहा की इस प्रकार के कौशल विकास कार्यक्रम की जानकारी छात्राओं को अपने जीवन स्तर सुधारने में लाभकारी सिद्ध होंगे।
IQAC की सह संयोजक डॉ श्रेणी दिवाकर ने कहा की महाविद्यालय की शिक्षा एवं गुणवत्ता के उत्थान में इस प्रकार की कार्यक्रम छात्राओं को टेक्नोलॉजी से जुड़ने के लिए मार्ग प्रसस्त करता है।
MCMIT की सहायक प्राध्यापक मोहम्मद सैफ ने छात्राओं को आज के टेक्नोलॉजी का उपयोग एवम रोजगार में इसकी महत्व को समझाया। केंद्र सरकार के कई योजनाओं से छात्राओ को अवगत कराया। छात्राओं को निशुल्क रोजगारुन्मुखी प्रशिक्षण की भी जानकारी दी।
महाविद्यालय के वाणिज्य संकाय के विभागाध्यक्ष डॉ ए पी सिंह ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा की समय से साथ अपने जीवन में टेक्नोलॉजी को शामिल करना ही श्रेयस्कर होगा।
MCMIT की सहायक प्राध्यापक श्रीमती ममता पोसवाल ने हमारे दैनिक जीवन में सेंसर की उपयोगिता बताई तथा श्रीमती प्रकाश कौर ने कहा की पढ़ाई के साथ साथ उनको पर्सनेलिटी डेवलपमेंट पर भी ध्यान देना चाहिए उनमें नेतृत्व क्षमता, आदि होना अति आवयश्यक है।
कार्यक्रम का संचालन रसायन शास्त्र की छात्रा कु अन्नु यादव ने किया और आभार वनस्पति शास्त्र की सहायक प्राध्यापक श्रीमती कल्याणी ध्रुव ने किया।