राजीव युवा मितान क्लब के खेलकूद स्पर्धाओं में छात्रों ने बढ़-चढक़र लिया हिस्सा
दीपका(कोरबा वाणी)-प्रतिभावान युवाओं को आगे बढऩे में मदद मिले इसके लिए वार्डों में राजीव युवा मितान क्लब का गठन किया गया है। नगर पालिका दीपका क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 4 में गठित राजीव युवा मितान क्लब की ओर से खेलकूद व सामाजिक-सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। आयोजन को सफल बनाने में क्लब के अध्यक्ष लोकेश महंत, उपाध्यक्ष मनोज कंवर, सचिव किरण कुमार राव, कोषाध्यक्ष कृष्णाकांत साहू, अभिषेक कंवर, रवि मिश्रा का विशेष सहयोग रहा।