आलू प्याज बेचने वाले बबलू की मेहनत और लगन लाई रंग, दृढ़ निश्चय से बना जीएसटी इंस्पेक्टर
कोरबा (कोरबा वाणी)- हम सभी बड़ी-बड़ी महत्वाकांक्षाएं रखते हैं, लेकिन वे ही लोग उन्हें साकार कर पाते हैं जो कड़ी मेहनत करते हैं और दृढ़ निश्चय और निरंतर प्रयासों से अपने लक्ष्य तक पहुंचकर मिसाल पेश करते हैं। कोरबा का बबलू गुप्ता भी इसकी मिसाल बना है। बबलू गुप्ता एसएससी सीजीएल 2023 क्लियर कर ऑल इंडिया में 641वां रैंक प्राप्त कर जीएसटी इंस्पेक्टर बन गया। आलू प्याज बेचने से लेकर शहर के युवा ने जीएसटी इंस्पेक्टर बनने तक का सुनहरा सफर तय कर बता दिया की जीवन में यदि संकल्प और दृढ़ निश्चय कर लिया जाय तो कोई भी कार्य असंभव नहीं है।
कोरबा निगम क्षेत्र के सीतामढ़ी निवासी बबलू गुप्ता की हाल ही में वस्तु व सेवा कर (जीएसटी) इंस्पेक्टर के पद पर चयन हुआ है। इसके लिए न तो उसने महंगी कोचिंग क्लास ली थी और न ही लाखों रुपए खर्च किए थे। बबलू ने कड़ी मेहनत, लगन और दृढ़ निश्चय के साथ निरंतर प्रयास से इस मुकाम को हासिल किया है।
दरअसल बबलू गुप्ता के पिता संतोष गुप्ता पेशे से बाजार में आलू-प्याज बेचकर घर का खर्च चलाते हैं जिससे इस महंगाई भरे दौर में किसी तरह परिवार का गुजारा होता हैं। ऐसे में बबलू गुप्ता ने जब सिविल सर्विस की तैयारी करने का फैसला किया। तो उनके पास कोचिंग क्लास जाने के लिए पैसे नहीं थे, लेकिन बबलू ने मुश्किल हालातों के आगे घुटने नहीं टेके और अपने फैसले पर अड़े रहे। जिसकी बदौलत उन्होंने दिन रात मेहनत की और जीएसटी इंस्पेक्टर बनने में सफलता हासिल कर लिया। इस दौरान उन्हें कई बार असफलताओं का भी सामना करना पड़ा पर बबलू का आत्म विश्वास डिगा नहीं। जीएसटी इंस्पेक्टर पद पर चयनित होने के बाद मीडिया से चर्चा करते बबलू ने अपनी असफलाओं को गिनाते बताया की 2018 में रेलवे ग्रुप डी क्लियर किया लेकिन फिजिकल में रह गया, 2019 रेलवे एनटीपीसी क्लियर करने से 3 नंबर से रह गया, पोस्ट ऑफिस में काम करते हुए 2020 में एसएससी सीजीएल का पहला प्रयास किया लेकिन नहीं निकाल पाया, 2022 में एसएससी सीएचएसएल परीक्षा क्लियर किया पर मेन्स में रह गया, 2022 में एसएससी सीपीओ सब इंस्पेक्टर का एग्जाम क्लियर किया लेकिन चेस्ट 2 सेंटीमीटर कम पड़ गया और उसमें भी नहीं हो पाया, 2022 एसएससी सीजीएल फिर से क्लियर किया लेकिन मेन्स में 0.9 नंबर से रह गया। अंततः एसएससी सीजीएल 2023 क्लियर किया और जीएसटी इंस्पेक्टर बन गया। इसलिए असफलता अंतिम मंजिल नहीं होता, संघर्ष करते रहिए, सही दिशा में निरंतर प्रयास से सफलता निश्चित मिलेगी।
वर्तमान में एम.टी.एस. के रूप में केन्द्रीय लोक निर्माण विभाग बिलासपुर में पदस्थ बबलू बचपन से ही पढ़ाई लिखाई में एक होनहार लडक़ा है इसलिए उनके पिता ने उन्हें पढ़ाई से नहीं रोका। माता-पिता और भाई को आदर्श मानने वाले बबलू ने रानी रोड स्थित गायत्री स्कूल से वर्ष 2015 में 12वीं 95.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर छत्तीसगढ़ मेरिट सूची में 5वीं रैंक हासिल कर कोरबा जिला का नाम रोशन किया था। 2020 में एसएससी परीक्षा के समय पढ़ाई के साथ-साथ बुधवारी बाजार में बड़े भाई गोपाल गुप्ता के साथ आलू प्याज बेचनेे का काम भी करता था। बबलू गुप्ता ने अपने परिवार को ही प्रेरणास्रोत बताते कहा की उनके सफलता के लिए मोटिवेशनल मैटेरियल उनके घर में ही मौजूद हैं। उनके माता-पिता और भाई ने ही उन्हें पढ़ने के लिए मोटिवेट किया।
यदि आप भी सफलता के इच्छुक हैं तो अपने आप से वादा करें, प्रण करें, प्रतिज्ञा करें कि मनचाही सफलता के लिए आप कोई कसर नहीं छोड़ेंगे, अपने श्रम एवं प्रयास में कोई कमी नहीं आने देंगे। अपने निर्णय पर हम जितना भरोसा करेंगे, उसी अनुपात में हमें सफलता भी प्राप्त होगी। यदि हमारा संकल्प विजय का संकल्प है तो हमारी सफलता निश्चित है।