कटघोरा

“अभिव्यक्ति” एप्प की उपयोगिता बताते कोरबा पुलिस का जागरूकता अभियान

कोरबा (कोरबा वाणी)-महिलाओं के प्रति अपराधों से संबंधित कानून के प्रति जागरूक करने के लिए कोरबा पुलिस द्वारा स्कूल, कॉलेज, शैक्षणिक संस्था, शासकीय कार्यालयों में “अभिव्यक्ति” ऐप के इस्तेमाल के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में कटघोरा थाना पुलिस द्वारा कटघोरा नगर के जय भारत इंग्लिश मीडियम स्कूल व गरिमा इंग्लिश मीडियम स्कूल में “अभिव्यक्ति” एप इस्तेमाल करने के बारे में स्कूल जाकर छात्राओं सहित स्कूल स्टाफ को “अभिव्यक्ति” एप्प की जानकारी देते बताया गया की इस ऐप के माध्यम से आपातकाल परिस्थितियों में छात्राऐं और महिलाएं अपने निकटतम संबंधित डायल 112 को सीधे सूचना भेज सकती है। जिससे उन्हें तुरंत मदद मिल सकेगी।

दरअसल छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा अभिव्यक्ति-वुमन सेफ्टी ऐप को जनवरी 2022 में लांच किया गया है। इस ऐप के माध्यम से महिलाएं अनाचार, छेड़छाड़, घरेलू हिंसा, मारपीट, टोनही, दहेज प्रताडना, अपहरण, बाल विवाह, मानव तस्करी, एसिड अटैक, लैंगिक व साइबर अपराध की शिकायत कर सकती हैं। जिससे महिलाओं को तत्काल सहायता मिलेगी। ऐप के जरिए पुलिस के पास महिलाएं कहीं से भी शिकायत दर्ज करा सकेंगी।ऐप एसओएस फीचर या पैनिक बटन से लैस है। बटन दबाते ही यूजर के पास तुरंत पुलिस सहायता पहुंचेगी।

अभिव्यक्ति ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा। उसके बाद अपना मोबाइल नंबर डालकर लॉगिंग आईडी क्रिएट कर अपने निकट संबंधी का मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा। मोबाइल नंबर ऐसे होंगे, जिसे आप खतरे के समय सूचना देना चाहेंगे।