कोरबा न्यूज़

जादूगर सिकंदरके पहले ही शो में उमड़ा जन सैलाब, राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने किया भव्य जादू शो का उदघाटन, जादू शो मे मंच पर दिखा खूंखार डायनासोर, तालियों की गड़गड़ाहट से गूंजता रहा जैन मंदिर परिसर भवन।

कोरबा(कोरबा वाणी)-शहर में अपना विश्वविख्यात इन्द्रजाल शो लेकर आए अन्तरराष्ट्रीय जादू सितारा सजादूगर सिकंदर के जादू का शानदार आगाज बुधवारी बाजार के समीप जैन मंदिर परिसर भवन मे हुआ जिसे देख दर्शक सम्मोहन की रंगीन दुनिया में खो गए । जादूगर का जादुई पिटारा खुला और पिटारे से फूल,छतरियां,घड़ी,कबूतर आदि निकले तो खाली बक्से से कई खूबसूरत लड़कियां निकल कर मंच पर मॉडल्स की तरह प्रदर्शन करके अपने सौन्दर्य व कला से दर्शको को चमत्कृत करने में सफल रही। इसी कड़ी में जादूगर ने जब एक लड़की को पलक झपकते ही गायब कर दी तो लोग

दंग रह गए। हुडिनी बॉक्स नामक करतब मे तो जादूगर खुद हवा मे गायब हो कर दर्शको के बीच से पुलिस के वेश मे दर्शकों के बीच से निकले तो हॉल तालियों से गूंज उठा। ब्लेड खाने वाला करतब भी गजब का था। इसी तरह मंच पर डायनासोर का अचानक प्रकट होकर दहाड़़ना और जादूगर की उससे लड़ाई का दृश्य देख एैसा लग रहा था कि मानो हम हॉलीवुड का कोई भयानक थ्री डी मूवी का सीन लाईव देख रहे हो। इस तरह के अनेक नए नए करतब दिखा कर अपने पहले ही शो में विश्व विख्यात जादूगर सिकंदर ने धूम मचा दी और इंद्रजाल का असर दर्शकों के सिर चढकर बोलता नजर आया। हर आइटम के बाद तालियों की गड़गड़ाहट व हंसी के ठहाकों से गूंजता रहा हॉल।
जादू शो का उदघाटन मुख्य अतिथि राजस्व मंत्री जयसिंहअग्रवाल , विशिष्ट अतिथि महापौर राजकिशोर प्रसाद, सभापति श्याम सुन्दर ने दीप जला कर किया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने कहा कि जादू भारत की प्राचीनतम कला है

जिसे सिकंदर जैसे कलाकार जिंदा रखे हुए है जो बहुत सराहनीय कार्य है इनका जिसका हम सम्मान करते है व स्वागत करते हैं। उदघाटन के दौरान मंच शो के संयोजक जादूगर रमेश और सिकंदर ने सभी अतिथियों को पुष्पहार और पुष्प गुच्छ भेट कर स्वागत किया ।
रश्म अदायगी के बाद जादू का हैरतंगेज प्रदर्शन प्रारंभ हुआ जो दो घंटे तक दर्शकों को रोमांचित करता रहा। विश्व रंगमंच पर हजारो शो कर चुके जादूगरी के सुपर स्टार सिकंदर ने एक खूबसूरत लड़की को पलक झपकते गुरिल्ला बना दिया तो दर्शक अंचभित रह गए। इसी तरह एक दर्शक लडकी को हवा में उड़ाकर सबको चकित कर दिया। कभी हवा से तरह तरह की वस्तुओं की बरसात करके, तो कभी मानसिक शक्ति से ग्लास को तोड़ कर जादूगर ने सबको दंग कर दिया। 2 धंटे के शो मे
पचासो रोचक रोमांचक व हास्य भरे करतब। बहुत सारे इल्लूजन तो एैसे थे जिसे यहां के लोगो ने पहले कभी देखे ही नही थे, क्योंकि उस करतब को पूरे देश में सिर्फ सिकंदर ही दिखाते हैं। कई साल बाद बार कोरबा आए सिकंदर के कार्यक्रम में दर्शको ने भरपूर सहयोग दिया व हॉल खचाखच भर गया। नये नये करतबो ने दर्शको का मन मोह लिया । शो के बाद जादूगर मंच सेल्फी लेने व मिलने के लिए फैन्स की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।जादूगर सिकंदर के प्रवक्ता मदन भारती और प्रबंधक रुद्र प्रताप सिंह ने बताया कि यहां अब रोजाना दो शो होंगे ,जबकि रविवार को तीन शो हुआ करेंगे।