कोरबा न्यूज़

हिट एंड रन कानून में बदलाव के विरोध में अब ऑटो संघ भी, कानून के विरोध में कोरबा में थम जाएंगे ऑटो के पहिए

कोरबा (कोरबा वाणी)- केंद्र सरकार की ओर से बनाए गए नए कानून में सड़क दुर्घटना कर भागने वाले चालकों को 10 साल की सजा व 7 लाख रुपये जुर्माने की बात कही गई है। इसके विरोध में देश भर में ट्रक और बस चालकों द्वारा हड़ताल किया जा रहा है।

कोरबा में भी इस कानून के विरोध में ट्रक, बस और अन्य 4 व्हीलर गाड़ियों के चालक हड़ताल पर हैं। अब बुधवार से शहर के ऑटो चालक भी इस नए कानून के विरोध करेंगे। कोरबा जिला ऑटो संघ ने तय किया है कि संघ के अंतर्गत चलने वाले लगभग 2500 सवारी ऑटो जिसमे पेट्रोल चलित ऑटो और ई – रिक्शा शामिल है वे बुधवार को नहीं चलेंगे। इस आदेश के पालन में जहां ऑटो चालकों का समर्थन है वहीं मालवाहक और छोटा हाथी वाहन चालक संघ ने भी बुधवार को वाहन नही चलाने का निर्णय लिया है।

खास बात यह है की हड़ताल का समर्थन नहीं करने वालों पर ऑटो संघ ने पेनाल्टी भी लगाने का निर्णय लिया है। कोरबा जिला

ऑटो संघ के अध्यक्ष ने नए कानून को लेकर कहा की ड्राइवर यदि दुर्घटना होने के बाद इसके परिपालन में घायल को अस्पताल ले जाने गाड़ी से उतरे तो पहले जनता उसकी जान ले लेगी।

अब यदि ऑटो संघ के आदेश का पूर्ण परिपालन होगा तब कल ऑटो से स्कूल और कॉलेज जाने वाले छात्र – छात्राओं को भी समस्या से दो चार होना पड़ेगा।