शिव मंदिरों में जलाभिषेक करने पहुंच रहे भक्त, महाशिवरात्रि पर ऊर्जाधानी में भक्तिमय का वातावरण
कोरबा(कोरबा वाणी)-महाशिवरात्रि पर मंगलवार को सुबह से ही ऊर्जाधानी में भक्तिमय माहौल है। आस्था व उल्लास के बीच शहर समेत उपनगर और ग्रामीण अंचलों के शिवालयों में बोल-बम के जयकार लगाते शिव भक्तों के पहुंचने का दौर जारी है और जलाभिषेक कर मनोवांछित फल की कामना कर रहे हैं।
जिले के कनकी स्थित ऐतिहासिक प्राचीन शिव मंदिर कनकेश्वर धाम व पाली के महादेव मंदिर, शहर के सर्वमंगला मंदिर परिसर स्थित शिव मंदिर, एसईसीएल सुभाष ब्लाक के शिव मंदिर, रविशंकर शुक्लनगर का कपिलेश्वरनाथ मंदिर, सीएसईबी पूर्व के शिव मंदिर समेत दर्री, जमनीपाली, बालको, कटघोरा, गेवरा-दीपका, हरदीबाजार के शिवालयों में विशेष पूजा की जा रही है। इस बीच श्रद्धालुओं का तांता भी शिव मंदिरों के बाहर लग रहा है। जलाभिषेक करने अपनी बारी का इंतजार करते देख जा सकते हैं। क्षेत्र में भक्तिमय वातावरण बना हुआ है। विशेष पूजा-अर्चना के बाद कई मंदिरों के परिसर में भोग-भंडारे का भी आयोजन है। शिव परिवार मां काली मंदिर परिसर दुरपा रोड की ओर से भगवान भोलेनाथ की बरात निकाले जाने की भी तैयारी हो रही है। पॉवर हाऊस रोड स्थित शिव मंदिर से लोकनृत्य कलाकारों की झांकियों के साथ बरात निकलेगी। इधर निगम अफसरों के आवासीय परिसर स्थित महामृत्युंजय महादेव मंदिर में महाशिवरात्रि महोत्सव मनाया जा रहा है। आज वेदीपूजन और यज्ञाहुति व महाआरती के बाद रात 8 बजे से निशीथकाल तक रूद्राभिषेक कार्यक्रम होगा। 2 मार्च सुबह 8 बजे से वेदीपूजन, यज्ञापूर्णाहुति, सहास्त्रधारा, महाआरती, पुष्पांजलि के धार्मिक कार्यक्रम के साथ महाशिवरात्रि महोत्सव का समापन होगा।