कैबिनेट मंत्री लखन देवांगन ने किया ध्वजारोहण, ली परेड की सलामी
कोरबा (कोरबा वाणी)- स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कोरबा के सीएसईबी फुटबॉल ग्राउंड में आयोजित जिला स्तरीय समारोह में छत्तीसगढ़ शासन के वाणिज्य उद्योग व श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर परेड की सलामी ली और मुख्यमंत्री का जनता के नाम प्रेषित संदेश का वाचन किया।
कैबिनेट मंत्री ने खुले आकाश में रंगीन गुब्बारे उड़ाए, परेड में शामिल पुलिस के जवान और कैडेट्स ने हर्ष फायर की और भारत माता की जयकार के नारे लगाए। इस दौरान पुलिस के जवान, स्काउट एवम गाइड्स एवम स्कूली छात्र छात्राओं द्वारा मार्च-पास्ट किया गया इसके साथ ही अलग अलग स्कूल से आए स्कूली छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति भी दी।
इस दौरान कलेक्टर अजीत वसंत, एसपी सिद्धार्थ तिवारी, सीईओ जिला पंचायत संबित मिश्रा, निगमायुक्त श्रीमती प्रतिष्ठा ममगाई सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी कर्मचारी गणमान्य नागरिक एवं बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे उपस्थित थे।____________________________________________