कोरबा न्यूज़जुर्म

अधिवक्ता कमलेश साहू एवं उसके साथियों के विरुद्ध थाना कोतवाली कोरबा में एफआईआर दर्ज, रात के अंधेरे में जबरन महिला का मकान कब्जाने की नियत से पहुंचने का है आरोप

कोरबा (कोरबा वाणी) -फर्जी जमानतदार पेश करने के मामले में करीब 2 माह तक जेल में सज़ा काटने वाले अधिवक्ता कमलेश साहू का नया कारनामा सामने आया है। अधिवक्ता कमलेश साहू पर कुछ दबंगों के बल पर न्यायालय मे प्रकरण चल रहे विवादित घर को जबरदस्ती कब्जाने की नियत से पहुंचने और वर्तमान मे घर मे क़ाबिज़ प्रार्थना शुक्ला के जेठ हेमंत शुक्ला को मां बहन की गंदी गंदी गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देने और प्रार्थना शुक्ला की जेठानी का कपड़ा फाड़ने का आरोप लगा है। पूरे घटनाक्रम का वीडियो वायरल हो रहा है। पीड़ित हेमंत शुक्ला और प्रार्थना शुक्ला की शिक़ायत पर अधिवक्ता कमलेश साहू और उसके दबंग साथियों पर मामला दर्ज किया गया है। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।

शिकायत के आधार पर घटनाक्रम है की मंगलवार की रात 10:45 बजे अचानक कमलेश साहू अपने भांजा रोहित साहू, विपिन साहू और अन्य लोगों के बल पर कोतवाली थाना अंतर्गत सीतामढ़ी क्षेत्र स्थित होटल आश्रय के पास स्थित मकान पर कब्जा करने की नियत से कबाड़ का सामान लेकर पहुंचे और विवादित मकान में रखने की कोशिश कर रहे थे। जब इसका विरोध प्रार्थना शुक्ला के जेठ हेमंत शुक्ला द्वारा किया गया तो कमलेश साहू द्वारा कहा गया कि मकान को उसके द्वारा खरीद लिया गया है। जब हेमंत शुक्ला ने मकान को विवादित बताते हुए प्रकरण को न्यायालय में विचाराधीन होना बताया तब अधिवक्ता कमलेश साहू द्वारा उसे मां बहन की गंदी गंदी गाली दी गयी और जान से मारने की धमकी देकर मारपीट किया गया। पति को मार खाते देख बीच बचाव करने आई हेमंत शुक्ला की पत्नी को भी दबंगों ने नहीं बक्शा और उसका कपड़ा भी फाड़ दिया।

पीड़ित हेमंत शुक्ला और प्रार्थना शुक्ला ने कोतवाली में कमलेश साहू रोहित साहू ,विपिन साहू और अन्य के विरुद्ध जबरन घर पर कब्जा करने की नियत से मारपीट करने की शिकायत की है जिसके आधार पर क्रमांक 453/2025 धारा 296(अश्लील गाली गलौच), 351(3) (जान से मारने की धमकी),115(2)(मारपीट),3(5)(सामूहिक रूप से हमला ) के तहत अपराध दर्ज हुआ है ।

गौरतलब है की प्रार्थना शुक्ला और उसकी सास कमला शुक्ला के मध्य मकान विवाद का मामला न्यायालय में चल रहा है। जिसमे कमलेश साहू सास कमला शुक्ला के पक्ष का वकील है। बताया जा रहा है उसका पक्षकार मकान को कब्जा करने के एवज में कमलेश साहू को मकान बिक्री करने का वादा किया है। इसी कारण से कमलेश साहू स्वयं, अपने भांजा रोहित साहू, विपिन साहू और अन्य लोगों के बल पर प्रार्थना शुक्ला के काबिज मकान को रात के अंधेरे मे स्वयं कब्जाने गया था जबकि कमलेश साहू जिला न्यायालय कोरबा में अधिवक्ता है और वे कानून के जानकार हैं। उन्हें मालूम है कि रात के अंधेरे में दबंगों के बल पर किसी का घर कब्जा करना गाली गलौच करना और मारपीट करना कानूनन अपराध है।