चोरी की हुई बाइक जब्त, दो युवक पकड़ाए
कोरबा(कोरबा वाणी)-चोरी की बाइक रखे दो युवक को पुलिस ने पकड़ा है। जानकारी के अनुसार 29 नवंबर 2021 को कटघोरा थाना क्षेत्र के नगोई बछेरा में घर के सामने खड़ी बाइक क्रमांक सीजी 12 एडब्ल्यू 6454 को अज्ञात चोरों ने पार कर दिया था। वाहन मालिक ने इसकी रिपोर्ट लिखाई थी। सोमवार को मुखबिर से सूचना मिली कि कटघोरा बस स्टैंड पहुंचे दो युवक चोरी हुई बाइक में पहुंचे हैं। इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों को पकड़ा। पूछताछ में आरोपियों ने नगोई बछेरा से बाइक चोरी करना स्वीकार कर अपना नाम डोंगातराई कटघोरा निवासी रवि उर्फ रविन्द्र कुमार (26) पिता राम सिंह, प्रकाश चौहान (23) पिता गोविंद लाल निवासी भावर कटघोरा बताया। मामले में पुलिस ने पकड़े गए दोनों युवक के खिलाफ धारा 379, 34 भादवि के तहत कार्रवाई की है।