कोरबा न्यूज़

मध्यप्रदेश की 17 पेटी शराब कोरबा में खपा पाते इससे पहले रामपुर चौकी पुलिस की घेराबंदी में अंतर्राज्यीय शराब तस्कर गिरोह में शामिल तीन पकड़ाए

कोरबा(कोरबा वाणी)-होली पर्व के नजदीक आते ही अवैध तरीके से शराब खपाने तस्कर गिरोह के मंसबू को नाकाम करने जिले की पुलिस अलर्ट मोड पर है। मुखबिर तंत्र की मदद से जुआ, सट्टा और शराब की अवैध बिक्री पर लगाम कसने लगातार कार्रवाई जारी है। रामपुर चौकी प्रभारी निरीक्षक राजीव श्रीवास्तव को मुखबिर से सूचना मिली कि चारपहिया वाहन में भारी मात्रा में शराब खपाने अंतर्राज्यीय शराब तस्कर गिरोह रिस्दी चौक से करतला की तरफ रवाना होंगे। इस सूचना पर पुलिस ने रिस्दी चौक पर नाकेबंदी कर आवजाही कर रहे हर एक वाहनों की चेकिंग की। बीती रात करीब 3.10 बजे बालको की तरफ से आ रहे एक सफेद रंग का स्कार्पियो वाहन क्रमांक सीजी 13 एएफ 5122 को रोका। गाड़ी की तलाशी लेने पर कुल 17 पेटी शराब मिला, जिसमें 12 पेटी गोवा, 180 एमएल वाली 2 पेटी मैकडावल नंबर 1, 2 पेटी रॉयल स्टेग, 750 एमएल वाली 1 पेटी मैकडावल नंबर 1 था, जिसे जब्त किया गया। जिसकी कीमत 9 लाख रुपए आंकी गई। वाहन में सवार प्रदीप अग्रवाल (36) पिता मोहन लाल, मुकेश कुमार राठिया (24) पिता रामायण सिंह दोनों निवासी बेहचुंवा थाना- करतला और अभिषेक यादव (22) पिता बोधनलाल निवासी परसापाली थाना-बाराद्वार जिला-जांजगीर-चांपा को पुलिस ने पकड़ा। पूछताछ में आरोपियों ने मध्यप्रदेश से शराब लाकर खपाने की कोशिश करना बताया। मामले में पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध धारा 34 (2), 59 (क) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की है। इस पूरे कार्रवाई में एएसआई परमेश्वर गुप्ता, प्रधान आरक्षक राम पांडेय, चक्रधर राठौर, राकेश सिंह, रामस्वरूप चंद्रा, आरक्षक गुनाराम सिन्हा, चंद्रशेखर पांडेय, संतोष तिवारी, राकेश कर्ष, जितेन्द्र सोनी, संदीप भगत, भूपेन्द्र पटेल, देवेन्द्र सिंह का योगदान रहा।