शांतिपूर्ण तरीके से मतगणना पूरी कराने तैयारी में जुटा पुलिस-प्रशासन, संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस का रहेगा कड़ा पहरा
लखनऊ(कोरबा वाणी)-उत्तरप्रदेश में विधानसभा का चुनाव 7 चरणों में संपन्न होने के बाद 10 मार्च को शांतिपूर्ण तरीके से मतगणना पूरी कराने की तैयारी में पुलिस-प्रशासन जुटा हुआ है। संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस का कड़ा पहरा रहेगा। सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम हो इसके लिए डीजीपी मुख्यालय से सीधी नजर रखी जा रही है। समाचार एजेंसी के मुताबिक 10 मार्च को मतगणना के लिए 250 कंपनी केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल तैनात रहेगा। इसके अलावा 61 कंपनी पीएसी, 625 राजपत्रित पुलिस अधिकारी, 1807 निरीक्षक, 9598 उपनिरीक्षक, 11627 मुख्य आरक्षी व 48649 आरक्षी चप्पे-चप्पे पर मुस्तैद रहेंगे। 36 कंपनी केंद्रीय बल ईवीएम की सुरक्षा में तथा 214 कंपनी केंद्रीय बल मतगणना व कानून-व्यवस्था की ड्यूटी में मुस्तैद रहेगा। सभी जोन, रेंज व जिले के पुलिस अधिकारियों को मतगणना स्थल व उसके आसपास के क्षेत्र में सुरक्षा प्रबंधों को लेकर कड़े निर्देश दिये गये हैं।