वतन वापसी को लेकर किए जा रहे प्रयासों पर विपक्षी नेताओं के राजनीति किए जाने को बताया दुखद, कहा- ऑपरेशन गंगा के दौरान दुनिया ने पहली बार देखी तिरंगे की अहमियत
नई दिल्ली(कोरबा वाणी)- यूक्रेन में फंसे भारतीयों के सुरक्षित वतन वापसी को लेकर किए जा रहे प्रयासों के बीच विपक्षी नेताओं के राजनीति किए जाने को केन्द्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने दुखद बताते हुए कहा कि आपरेशन गंगा के दौरान दुनिया ने पहली बार तिरंगे की अहमियत देखी है। उन्होंने कहा कि युद्धग्रस्त यूक्रेन से लौटे भारतीय छात्रों के पढ़ाई के विकल्पों पर केन्द्र सरकार विचार कर रही है। केन्द्रीय मंत्री गोयल ने कहा कि जब केन्द्र सरकार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में छात्रों को सुरक्षित भारत लाने में जुटी थी तो विपक्ष के नेता गलतफहमी फैलाने में लगे थे। पीएम मोदी ने एक-एक भारतीयों को सुरक्षित निकालने पुख्ता इंतजाम किया। 5 राज्यों में हो रहे चुनावों में व्यस्तता के बावजूद पीएम मोदी ने 8 उच्चस्तरीय बैठकें की और बेहतर इंतजाम के साथ सुरक्षित वतन वापसी कराया।