रायपुर

बजट में मानदेय वृद्धि पर शासकीय अभिभाषकों ने मुख्यमंत्री का जताया आभार

रायपुर(कोरबा वाणी)-मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का विवेकानंद विमानतल रायपुर पहुंचे शासकीय अभिभाषकों ने बजट 2022-23 में शासकीय अधिवक्ताओं का मानदेय बढ़ाए जाने पर प्रदेश भर के शासकीय अभिभाषकों की तरफ से आभार जताया। केके शुक्ला के नेतृत्व में विवेकानंद विमानतल रायपुर पहुंचे रायपुर के शासकीय अभिभाषकों ने मुख्यमंत्री को बताया कि मानदेय बढ़ाए जाने से प्रदेश भर के शासकीय अधिवक्ताओं में हर्ष की लहर है। राज्य निर्माण के 22 सालों में पहली बार ये ऐतिहासिक बजट आया है, जिसमें शासकीय कर्मचारियों के पेंशन, शासकीय अधिवक्ताओं और पंचायत प्रतिनिधियों का मानदेय सहित सभी वर्गों के हित सुनिश्चित किये गए है। इस मौके पर शासकीय अभिभाषक अरविंद सिंह चीमा, राघवेंद्र सिंह, राकेश सिंह, मौरिशा नायडू, विजय कुमार भोई, मनोज वर्मा, विनोद भारत, विजय लांजे और नलेश ठाकुर समेत अन्य लोग उपस्थित थे।