रायपुर

98.67 फीसदी अंक हासिल कर हाई स्कूल में रायगढ़ की सुमन पटेल और कांकेर की सोनाली बाला ने किया टाप, हायर सेकेंडरी में भी रायगढ़ की कुंती साव टाप पर, 98.20 फीसदी अंक हासिल की

रायपुर(कोरबा वाणी)-स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ.प्रेमसाय सिंह टेकाम ने शनिवार को छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की ओर से आयोजित हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी मुख्य परीक्षा वर्ष 2022 का परिणाम घोषित किया। हाई स्कूल कक्षा 10वीं में रायगढ़ की सुमन पटेल और कांकेर की सोनाली बाला ने 98.67 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रावीण्य सूची में टाप किया है। कक्षा 10 वीं की टाप 10 सूची में कुल 71 विद्यार्थियों ने स्थान प्राप्त किया है। इसी प्रकार हायर सेकेंडरी कक्षा 12वीं में रायगढ़ की कुंती साव ने 98.20 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। हायर सेकेंडरी 12 वीं में टाप 10 की सूची में स्थान प्राप्त करने में 22 विद्यार्थी और हाईस्कूल कक्षा 10 वीं में टॉप टेन की सूची में 71 छात्रों ने जगह बनाई है।