जादूगर सिकंदर का शो सिर्फ 27 मार्च तक,जादूगर सिकंदर का शो के दौरान सम्मान,जादूगर रमेश ने बिखेड़े सिकंदर के मंच पर जलवा
कोरबा(कोरबा वाणी)-अपनी हैरतअंगेज जादूगरी से दुनिया के लाखो दर्शकों को रोमांचित आनंदित करने वाले हैं जग विख्यात जादूगर सिकंदर का मायाजाल दर्शकों के अनुरोध पर 1 सप्ताह के लिए बढ़ा दिया गया था ताकि अधिक से अधिक लोग विश्वस्तरीय जादू शो का आनंद ले सके । आज के शो में बी जे पी कोरबा द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया और इस शो में कोरबा के जादूगर रमेश ने भी कई हैरतंगेज करतब दिखा दर्शको को मंत्रमुग्ध कर दिया। उल्लेखनीय है कि शहर के बुधवारी बाजार के समीप जैन मंदिर परिसर भवन में पूरे माह जादूगर सिकंदर जादू शो छाया रहा और जिसने भी इस विश्व स्तरीय कार्यक्रम को देखा मंत्र मुग्ध हो यही कहा ऐसा भव्य शो शहर में पहली बार देखा।। जादूगर सिकंदर ने बताया कि कोरबा के कला प्रेमी दर्शको, मीडिया ,पुलिस ,प्रशासन सभी का भरपूर सनेह सहयोग उन्हें मिला और वे विश्व रंगमंच पर 13000 से भी ज्यादा शो करने का कीर्तिमान बनाते हुए और मीठी यादो के साथ 28 मार्च को शहर से प्रस्थान कर जाएंगे, क्योंकि अगला शो सरगुजा सदन अंबिकापुर में प्रस्तावित है। आभार प्रकट करते हुए उन्होंने बताया कि आखिरी चार दिन स्पेशल शो दिखाए जाएंगे जिसमे कई नए करतब शामिल होंगे। अंतिम सप्ताह में दर्शको की बढ़ी भीड़ को देखते हुए प्रातः 11 बजे से ही टिकट बुकिंग प्रारंभ कर दिया जा रहा है ताकि टिकट लेने में कोई परेशानी ना हो।