हनुमान चालीसा, रामचरित मानस के सुंदरकांड का हुआ पाठ
कोरबा(कोरबा वाणी)- जिले के हनुमान मंदिरों में हनुमान जन्मोत्सव पर शनिवार को विशेष पूजा-पाठ हुआ। हवन व आरती के बाद मंदिर परिसर में भंडारा भी हुआ। सुबह से मंदिरों में राम भक्त हनुमान के भक्तों का आना-जाना लगा रहा। श्रद्धालुओं ने हनुमान चालीसा, रामचरित मानस के सुंदरकांड का पाठ भी किया। भंडारे में शामिल होकर प्रसाद लिया। हनुमान जन्मोत्सव पर सुबह से पूजा-पाठ का दौर चलने से भक्तिमय माहौल रहा।