कोरबा न्यूज़

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उतरदा में छात्राओं को साइकिल वितरण किया गया

हरदीबाजार/कोरबा(कोरबा वाणी)- शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उतरदा में छात्राओं को सरस्वती सायकिल योजना के तहत साइकिल वितरण किया गया। सायकल वितरण कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य प्रेमचंद पटेल, एसएमडीसी अध्यक्ष पुष्पेंद्र शुक्ला, जनपद सदस्य चंद्रपाल पटेल, सरपंच ओंकार सिंह नेटी,उपसरपंच इंद्रसेन यादव, पूर्व राज्य युवा आयोग के सदस्य रघुराज सिंह उईके, मुकेश बर्मन सदस्य एसएमडीसी, संतोष राठौर सदस्य एसएमडीसी, सरस्वती नेताम सदस्य एसएमडीसी उतरदा की उपस्थिति में छात्र-छात्राओं को साइकिल का वितरण किया गया। जिला पंचायत सभापति प्रेमचंद पटेल ने कहा की शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उतरदा में दूरदराज से छात्राएं अध्ययन हेतु आते हैं और उनको शासन द्वारा साइकल प्रदान किया गया। यह निश्चित ही उनके लिए लाभदायक होगी। एसएमडीसी के अध्यक्ष पुष्पेंद्र शुक्ला ने कहा की ग्रामीण छात्राओं को प्रोत्साहित करने के लिए साइकिल वितरण की शासन की महत्वपूर्ण योजना निश्चित ही ग्रामीण शिक्षा के उत्थान में योगदान देगी । रघुराज उइके भूतपूर्व सदस्य खेल एवं युवा कल्याण आयोग छत्तीसगढ़ ने छात्राओं को शिक्षा के प्रति प्रेरित किया तथा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उतरदा में और मूलभूत सुविधाओं के विकास के लिए जनप्रतिनिधियों को प्रयास करने के लिए आग्रह किया। संस्था प्रमुख जेपी लहरे ने छात्राओं को नियमित विद्यालय आने के लिए प्रेरित किया। साईकिल वितरण प्रभारी श्री पांडे ने बताया कि सरस्वती सायकल योजना के अंतर्गत नवी उत्तीर्ण समस्त छात्राओं को साइकिल वितरित किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के व्याख्याता राकेश टंडन, अनुज कुमार जांगड़े, पी पी अंचल, एन के पाटले, ममता मांडले ,सुशीला पैगोर, नीलिमा सोनी, वंदना डहरिया, सुधीर कुमार चंद्रा,निर्मला शर्मा, संगीता भारद्वाज, शीलू ध्रुव ने विशेष योगदान दिया । संस्था के व्याख्याता राकेश टंडन ने कहा की ग्रामीण छात्राओं को शिक्षा की मूलभूत धारा से जोड़ने के लिए शासन द्वारा चलाए जा रहे सरस्वती सायकल योजना से विशेषकर ग्रामीण क्षेत्र के बालिकाओं कोई स्कूल आने में बहुत ही लाभप्रद होता है तथा उनकी समय की भी बचत होती है। सभी छात्राओं को प्रेरित करते हुए उन्होंने कहा की सभी अच्छे से अध्ययन कर अपने माता-पिता, गुरुजनों एवं गांव का नाम रोशन करें।