बुधवारी आदिवासी शक्तिपीठ से आज रवाना होगी बूढ़ादेव रथयात्रा
कोरबा(कोरबा वाणी)-शहर के बुधवारी स्थित आदिवासी शक्तिपीठ से 29 मार्च सुबह 8 बजे बूढ़ादेव रथयात्रा निकाली जाएगी, जो कोरबा व रामपुर विधानसभा क्षेत्रों से होते हुए रायपुर पहुंचेगी। यात्रा के दौरान हर गांव की माटी इक_ा कर रायपुर स्थित बूढ़ादेव ठाकुर देव स्थल पर पूजा-अर्चना की जाएगी। इसके बाद विधि-विधान से बूढ़ादेव की स्थापना की जाएगी। सर्व आदिवासी समाज के इस रथ यात्रा में छत्तीसगढिय़ा क्रांति सेना सहभागिता निभाएगी।