रायपुर

बिजली पॉवर कंपनी का बिलिंग साफ्टवेयर में किया गया परिवर्तन, औसत बिल के दोगुने से अधिक राशि होने पर मौका जांच

रायपुर(कोरबा वाणी)-बिजली उपभोक्ताओं को सही बिजली बिल मिले यह सुनिश्चित करने के लिए छत्तीसगढ़ पॉवर कंपनी की ओर से बिलिंग साफ्टवेयर में परिवर्तन किया गया है। उपभोक्ता को अब उसके अधिकतम बिजली बिल की राशि उसके औसत बिजली बिल से दोगुने से अधिक होने पर साफ्टवेयर बिजली बिल बनने नहीं देगा। आधिकारिक निरीक्षण के बाद ही बिजली उपभोक्ता का सही बिल जारी किया जाएगा। इसके साथ ही साथ बिजली उपभोक्ता की विगत माहों में बिजली खपत को दर्ज करने के लिए विद्युत विभाग की ओर से स्वतंत्र मीटर वाचन योजना लागू की गई है। जिससे त्रुटिपूर्ण बिल बनने की संभावना नहीं रहेगी।