Uncategorized

सभी राज्यों का रिवर मैप होगा तैयार, शुरूआत में निर्मल गंगा के लिए यूपी की 61 नदियों की होगी सफाई

कानपुर(कोरबा वाणी)- हिमालय से निकली गंगा नदी केवल जलधारा नहीं बल्कि भारतीय सांस्कृतिक, वैभव, श्रद्धा व आस्था का भी प्रतीक मानी जाती है। आदिकाल से ही गंगा भारत की आस्था, श्रद्धा का केन्द्र होने के साथ न केवल दिव्य मंगलमयी कामना की नदी रही है, बल्कि देश की 43 फीसदी आबादी को आर्थिक सुरक्षा भी दे रही है। ऐसे मोक्षदायिनी मां गंगा को निर्मल व स्वच्छ बनाने यूपी की 61 नदियों की सफाई होगी। जिनका पानी गंगा नदी में मिलती है। देश में अविरल, निर्मल, ज्ञान, जन और अर्थ गंगा को लेकर चलने वाले नेशनल मिशन फॉर क्लीन गंगा प्रोजेक्ट की शुरुआत उत्तरप्रदेश से होगी। उत्तराखंड की तरह यूपी समेत सभी राज्यों का रिवर मैप भी तैयार किया जाएगा। शुरुआती दौर में गंगा की सहायक नदियों को सुधारा जाएगा। ऐसा मानना है कि जब सहायक नदियां साफ होंगी, तभी गंगा को पूरी तरह से स्वच्छ करना संभव है।