रायपुर

मुख्यमंत्री ने कहा- नक्सली बात करना चाहते हैं तो हमारे द्वार हमेशा खुले हुए हैं, बशर्तें भारत के संविधान पर भरोसा हो

रायपुर(कोरबा वाणी)-भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के जरिए सरकारी योजनाओं का फीड-बैक लेने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इन दिनों छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग के विधानसभा क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं। क्षेत्र का सुकमा धुर नक्सल प्रभावित क्षेत्र माना जाता है। समाचार एजेंसी के मुताबिक सुकमा पहुंचे मुख्यमंत्री बघेल ने पत्रकार वार्ता ली। उन्होंने हा कि नक्सली बात करना चाहते हैं तो हमारे द्वार हमेशा खुले हुए हैं। बशर्ते उन्हें भारत का नागरिक होने के नाते भारतीय संविधान पर भरोसा हो। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस सुकमा में नक्सलवाद की शुरुआत हुई थी, अब यहां नक्सलियों का प्रभाव काफी कम हो चुका है।