कोरबा न्यूज़

राजस्व व निगम के संयुक्त टीम की कार्रवाई: मुड़ापार हेलीपैड के पीछे सरकारी जमीन पर हो रहे अतिक्रमण को बेजामुक्त कराया

कोरबा(कोरबा वाणी)-शहर के मुड़ापार स्थित हेलीपैड के पीछे खाली सरकारी जमीन पर अतिक्रमण हो रहा था। बांस-बल्ली से घेरकर कच्चा मकान तक बना लिया गया था। हफ्ते भर पहले 58 बेजा कब्जाधारियों को जमीन खाली करने नोटिस दिया था। बावजूद इसके बेजा कब्जाधारियों ने अतिक्रमण नहीं हटाया तो सोमवार को निगम और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने बेजा कब्जा हटाया। इसमें किसी तरह का व्यवधान न हो इसके लिए पुलिस बल मौजूद रहा। हालांकि बेजा कब्जाधारियों की टीम के साथ हल्की नोंक-झोंक के बीच जमीन को अतिक्रमण मुक्त करा दिया है। दोबारा जमीन पर बेजाकब्जा करने पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है।