Uncategorized

गुजरात के वडोदरा में कोरोना के एक्सई वेरिएंट का मिला केस, इसके पहले मुंबई में मिल चुका है इस वेरिएंट का मरीज

अहमदाबाद(कोरबा वाणी)-भारत में कोरोना का नया एक्सई वेरिएंट दस्तक दे चुका है। मुंबई के बाद गुजरात के वडोदरा में इसके मामले सामने आए हैं। समाचार एजेंसी की खबरों के मुताबिक गुजरात में वह व्यक्ति कोरोना के एक्सई वैरिएंट से संक्रमित हुआ है जो 13 मार्च को कोरोना संक्रमित मिला था। एक हफ्ते के बाद हालत में सुधार आ गया था। नमूना जांच के लिए भेजा गया था जिसकी रिपोर्ट में पता चला कि एक्सई वेरिएंट से वह संक्रमित है। यहां बताना होगा कि गुजरात में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 20 मामले सामने आए हैं। विशेषज्ञों की मानें तो दो वेरिएंट के म्यूटेशन से बना कोविड एक्स ई म्यूटेड वायरस दस गुनी गति से संक्रमित करता है लेकिन ये घातक नहीं है।