दो निजी स्कूलों में 5 छात्र कोरोना पॉजीटिव, अब यहां की कक्षाएं ऑनलाइन चलेगी
नोएडा(कोरबा वाणी)-एक बार फिर कोरोना की पैठ स्कूल तक पहुंंच गई है। समाचार एजेंसी की खबर के अनुसार उत्तरप्रदेश के नोएडा और गाजियाबाद जिले के निजी स्कूलों में छात्रों के कोरोना संक्रमित पाए जाने की पुष्टि के बाद हडक़ंप मच गया है। दो निजी स्कूलों में पांच छात्र कोरोना संक्रमित मिले हैं। वहीं नोएडा के एक निजी स्कूल में तीन कक्षाओं में कोविड संक्रमित छात्र मिले हैं। यहां अब कक्षाएं आनलाइन होगी।
छात्रों के कोरोना संक्रमित पाए गए स्कूलों में 13 अप्रैल तक तीनों कक्षाओं की ऑफलाइन पढ़ाई बंद रहेगी। इन कक्षाओं के अभिभावकों से कहा गया है कि अगर किसी छात्र में कोरोना के लक्षण नजर आते हैं तो उसको 18 अप्रैल को आरटीपीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट के साथ ही स्कूल भेजें। असिम्प्टोमैटिक लक्षण वालों के लिए रैपिड टेस्ट जरूरी है। बता दें कि हाल ही में मुंबई व गुजरात में कोरोना वायरस के एक्सई वेरिएंट के दो संदिग्ध मरीज मिले हैं। इसके बाद लोगों की चिंता बढऩे लगी है। कोरोना का एक्सई वेरिएंट ओमिक्रॉन का ही सब-वेरिएंट है। विशेषज्ञों की मानें तो यह नया वैरिएंट ओमिक्रोन की तुलना में 10 गुना अधिक संक्रामक है।