ट्रक चालक ने मालिक की हत्या कर ओडिशा के जंगल में फेंका शव
बिलासपुर (कोरबा वाणी)- ट्रक चालक ने अपने ही मालिक की हत्या कर ओडिशा के जंगल में शव फेंक दिया। बिलासपुर पुलिस ने इस मामले का खुलासा किया है। पुलिस ने बताया कि गुजरात के कच्छ के गडसिला के ट्रांसपोर्ट कारोबारी मोहम्मद अकरम पिता अब्दुल रजाक 9 अप्रैल को बिलासपुर आने के बाद से ड्राइवर व ट्रक समेत लापता हो गया। इस पर पिता अब्दुल रजाक ने बिलासपुर पुलिस को सूचना देकर अपहरण की आशंका जताई। इधर रजाक के मोबाइल पर ट्रक के फॉस्टैग से पैसा कटने के मैसेज आते रहे। इस आधार पर पुलिस को पता चला कि ट्रक रायगढ़ होते हुए नेशनल हाईव से ओडिशा के टोल पार कर पश्चिम बंगाल की ओर गया है। यहां की पुलिस ने संपर्क कर मदद मांगी गई। इसके बाद ट्रक ड्राइवर पप्पू सरदार उफ सुरजीत सिंह को पुलिस ने पकड़ लिया। पुलिस की पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे सामने आए। ड्राइवर पप्पू सरदार ने अकरम की हत्या करना कबूल कर लिया। उसने पुलिस को बताया कि उसने अकरम की हत्या कर ओडिशा के राउरकेला और झारसगुड़ा के बीच जंगल में फेंक दिया। ओडिशा पुलिस ने शव बरामद कर लिया है। आरोपी ट्रक चालक को पूछताछ के लिए बिलासपुर पुलिस यहां लेकर आएगी।