बिलासपुर

गुरु घासीदास विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह: नई शिक्षा नीति आत्मनिर्भरता की दिशा में बढ़ाया हुआ कदम- डॉ. सुभाष

बिलासपुर (कोरबा वाणी) – गुरु घासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर के 9 वें दीक्षांत समारोह में केन्द्रीय शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. सुभाष सरकार ने कहा कि नई शिक्षा नीति 21 वीं सदी के भारत निर्माण और आत्मनिर्भरता की दिशा में बढ़ाया हुआ कदम है। नई शिक्षा नीति को धरातल पर लाने से पहले हर पहलू को बारीकी से समझा जा रहा है। भविष्य में शिक्षा को मजबूत करने का बेहतर प्रयास है। एनईपी के कर्यान्वयन में बिलासपुर के केन्द्रीय विश्वविद्यालय के प्रयासों को सराहा। समारोह में 141 छात्रों को अकादमिक उत्कृष्टता के लिए स्वर्ण पदक और 81 छात्रों को पीएचडी डिग्री से सम्मानित किया गया।