भाजपा नेता राजेश यादव पर थाना में शिकायत से जनता में आक्रोश, कांग्रेस नही चाहती कटघोरा जिला बने : हितानंद अग्रवाल
कोरबा (कोरबा वाणी) – भारतीय जनता पार्टी झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यक्रम योजना प्रभारी व किसान मोर्चा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राजेश यादव के ऊपर कटघोरा थाना में शिकायत होने पर वरिष्ठ भाजपा नेता नगर निगम नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल ने निंदा व्यक्त की है |
भाजपा नेता हितानंद अग्रवाल ने कहा कि राजेश यादव ने मेरे साथ छात्र जीवन से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद व ग्राम पंचायत के उपसरपंच पद में रहते हुए राष्ट्रपति अवार्ड हासिल करने वाले तथा भारतीय जनता पार्टी में मंडल से लेकर प्रदेश तक कार्य करने वाले व तत्कालिक राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के टीम में महासमुंद लोक सभा व कुरूद विधानसभा चुनाव का संचालन करने वाले के खिलाफ कटघोरा थाना में किसी सुरेश नामक व्यक्ति के द्वारा जिला बनाओ अभियान को लेकर शिकायत करने पर आश्चर्यचकित हूं, राजेश यादव बहुत ही लोकप्रिय जनसेवक के रूप में एक अलग पहचान बनाया है इन्होंने विकास खण्ड पाली में गौठान के उद्घाटन के दौरान तत्कालीन दर्री थाना प्रभारी रघुनंदन शर्मा को मुख्यमंत्री ने निलंबित किया था जिसे राजेश यादव का बहाल कराने में महत्वपूर्ण योगदान दिया था।कटघोरा विधानसभा चुनाव से पहले पुरषोत्तम कँवर ने अपने घोषणा पत्र में लिखा था विधायक बनने पर कटघोरा को जिला बनाऊंगा।जितने के बाद 3 साल बीतने को हैं अब तक कटघोरा जिला का अता पता नहीं है।खैरागढ चुनाव में कटघोरा जिला बनाओ अभियान व राजेश यादव के ऊपर थाना में शिकायत की जमकर चर्चा में हैं।
अग्रवाल ने कहा अभिव्यक्ति की आजादी सबको है, जब दिल्ली में कन्हैया कुमार जैसे लोग देश विरोधी नारे लगाने को अभिव्यक्ति की आजादी कहते है तो राजेश यादव ने भी कटघोरा को जिला बनाने की मांग की है, निर्दोष व्यक्ति के ऊपर कांग्रेसी अत्याचार न करवाये सत्ता परिवर्तन शील है, कटघोरा को जिला बनाने सभी पार्टियों के नेतागण, समाज के अध्यक्ष सहित जनसमुदाय ने जिला बनाओ आंदोलन को समर्थन किया है लेकिन राजेश यादव ने ऐसा क्या बात कहा जिसे कांग्रेस नेताओ के द्वारा थाना में शिकायत करना पड़ा, ये बहुत बड़ा प्रश्न है?
“खैरागढ़ में कांग्रेस विधायक बनने पर 24 घण्टे में जिला बनेगा कटघोरा में जिला बनाओ आंदोलन 250 दिन के करीब लेकिन मुख्यमंत्री के मुँह से एक शब्द नही,सावधान खैरागढ़वासियों’।