रायपुर

छत्तीसगढ़ का 33 वां जिला होगा खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, उपचुनाव में कांग्रेस को मिली जीत के बाद सीएम ने की घोषणा

रायपुर (कोरबा वाणी) – राजनांदगांव जिले के खैरागढ़ विधानसभा सीट पर उपचुनाव हुआ जिसमें कांग्रेस प्रत्याशी प्रत्याशी को जीत मिलने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने खैरागढ़-छुईखदान-गंडई को जिला बनाए जाने की घोषणा की है। प्रदेश का यह 33 वां जिला होगा।
उपचुनाव में मिली जीत के बाद सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि प्रदेश सरकार के बीते साढ़े 3 साल के कामकाज पर खैरागढ़ की जनता ने अपनी मुहर लगाई है। 56 हजार से अधिक मत कांग्रेस प्रत्याशी यशोदा वर्मा को मिले हैं। चुनाव परिणाम आने के 24 घंटे के भीतर खैरागढ़ को जिला बनाने वादा किया गया था, हमने 3 घंटे के भीतर ही इसे पूरा कर दिया। इसके पहले विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद हमारी सरकार ने दो घंटे के भीतर किसानों की कर्जमाफी कर ऐतिहासिक फैसला लिया गया था।