निगम के भाजपा पार्षदों ने केन्द्रीय राज्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन, कहा- कोरबा की जनता को केन्द्र से काफी उम्मीदें, सर्वसुविधायुक्त अस्पताल की कमी दूर की जाए
कोरबा(कोरबा वाणी)-केन्द्र की चलाई जा रही योजनाओं व विकास कार्यों की समीक्षा बैठक लेने जिले के दौरे पर रहे केन्द्रीय राज्यमत्री अश्विनी कुमार चौबे को निगम के भाजपा पार्षदों ने ज्ञापन सौंपा है, जिसमें बताया है कि कोरबा की जनता को केन्द्र से काफी उम्मीदें हैं। बीते 4-5 सालों में जिस तरह से कोरबा जिले में प्रदूषण बढ़े हैं इसे रोकने ठोस कदम उठाया जाना जरूरी हो गया है। पर्यावरण प्रदूषित होने का असर लोगों की सेहत पर पड़ रहा है। गंभीर बीमारियों से लोग पीडि़त हो रहे हैं। दूसरी ओर सर्वसुविधायुक्त अस्पताल की जिले में कमी है। बालको का कैंसर हॉस्पिटल भी शहर से दूर रायपुर में खोला गया। जबकि जिले में कंपनी का पॉवर व एल्यूमिनियम संयंत्र स्थापित है। निगम के नेता-प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल के नेतृत्व में पार्षदों ने सौंपे ज्ञापन में बढ़ते प्रदूषण को रोकने कड़े कदम उठाने व बेहतर स्वास्थ्य सुविधा के लिए सर्वसुविधा अस्पताल की मांग की गई है।