कोरबा न्यूज़

भाजपा का आरोप: प्रदेश सरकार के खिलाफ उठी लोगों की आवाज को दबाने 19 बिंदुओं पर शर्तें जारी कर जनता पर थोपी

कोरबा(कोरबा वाणी)-भाजपा ने टीपी नगर स्थित पार्टी कार्यालय में रविवार को पत्रकार वार्ता ली। रामपुर विधायक ननकीराम कंवर ने कहा कि प्रदेश सरकार के खिलाफ उठ रही लोगों की आवाज को दबाने 19 बिंदुओं पर शर्तें जारी कर दी गई। कड़े प्रतिबंध व शर्तों को जनता पर थोपने का काम कांग्रेस शासित प्रदेश सरकार ने किया है।
पत्रकार वार्ता में भाजपा पदाधिकारियों ने छत्तीसगढ़ में लगाया गया इसे अघोषित आपातकाल बताते हुए लोकतंत्र की रक्षा में जेल भरो आंदोलन का निर्णय लिया है। असहमति के उठी हर आवाज को दबाने राज्य सरकार इस तरह की फैसले लेने की बात कहकर भाजपाईयों ने इसे जनता के मौलिक अधिकारों का हनन करना बताया। बर्बरता की सीमा लांघकर लोकतांत्रिक अधिकारों की हत्या करना बताया। विधायक कंवर ने कहा कि आपातकाल के खिलाफ आजादी के बाद यह दूसरी लड़ाई होगी। छत्तीसगढ़ के जनता की दृढ़ निश्चय से यह जीत मिलेगी। विरोध प्रदर्शनों, रैलियों पर रोक लगाने सोची-समझी रणनीति के तहत 19 बिंदुओं में इस तरह का आदेश जारी हुआ है जिसे वापस लेने की मांग हुई है। भाजपाइयों ने कहा कि जनता के लोकतांत्रिक अधिकारों से राज्य सरकार को खेलने की छूट नहीं दी जाएगी। 15 दिनों के भीतर उनकी मांग पूरी नहीं होने पर लोकतंत्र की रक्षा में जेल भरो आंदोलन की चेतावनी दी गई है।

पत्रकार वार्ता में कटघोरा के पूर्व विधायक लखनलाल देवांगन, भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ. राजीव सिंह समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे