दर्री बराज मार्ग के निर्माण में विलंब से राहगीरों को आवागमन में हो रही परेशानी जिला महामंत्री कोरबा निगम पार्षद नरेंद्र देवांगन ने कलेक्टर को लिखा पत्र
कोरबा(कोरबा वाणी)-दर्री बराज मार्ग के निर्माण में हो रही देरी को लेकर युवा मोर्चा जिला महामंत्री कोरबा नगर निगम पार्षद नरेंद्र देवांगन ने कोरबा कलेक्टर रानू साहू को पत्र प्रेषित किया है पत्र में उल्लेख है कि दरीबराज मार्ग के निर्माण प्रारंभ होने के उपरांत आवागमन को बंद कर दिया गया व बीच में निर्माण कार्य को भी रोक दिया गया है,जिससे अंचल के राहगीरों को आवागमन में परेशानी हो रही है अन्य मार्गो से होकर 2 किलोमीटर का रास्ता का सफर 8 से 10 किलोमीटर की दूरी की यात्रा करना पड़ रहा है कोरबा नगर निगम पार्षद नरेंद्र देवांगन ने कलेक्टर को शिकायती पत्र देकर शीघ्र ही कार्य प्रारंभ कराने एवं जल्द ही मार्ग पूर्ण कर आवागमन प्रारंभ कराने की मांग की है।