Uncategorized

हिंसा का रास्ता छोड़ मुख्य धारा से जोडऩे लोन वरातू समर्पण व पुनर्वास अभियान: नक्सली दंपती ने किया आत्मसमर्पण

दंतेवाड़ा(कोरबा वाणी)- हिंसा का रास्ता छोड़ मुख्य धारा से नक्सलियों को जोडऩे पुलिस विभाग की ओर से लोन वरातू समर्पण व पुनर्वास अभियान चलाया जा रहा है। नक्सल इलाके वाले गांवों में इसके पोस्टर व बैनर भी लगाए गए हैं। अभियान का असर देखा जा रहा है। समाचार एजेंसी के अनुसार दंतेवाड़ा जिले में कई घातक नक्सली हमलों में शामिल एक नक्सली दंपती ने सुरक्षा बलों के सामने आत्मसमर्पण किया है। दंतेवाड़ा पुलिस ने बताया कि खोखली माओवादी विचारधारा से निराश और वरिष्ठों द्वारा निचले स्तर के कार्यकर्ताओं के शोषण का हवाला देते हुए हुर्रा कुंजाम और उनकी पत्नी बुधरी माडवी ने आत्मसमर्पण किया। कुंजाम माओवादियों की मलंगीर क्षेत्र समिति के तहत प्लाटून नंबर 24 के सेक्शन कमांडर थे और उनकी पत्नी उसी दस्ते की सदस्य थीं। उनके ऊपर क्रमश: 5 लाख और 2 लाख रुपए का इनाम था।