कोरबा न्यूज़

15-20 किलोमीटर दूर समाधान शिविर स्थल होने से बालकोवासी नहीं जा पाए, हर जोन में लगे शिविर: हितानंद

कोरबा(कोरबा वाणी)-नेता-प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल ने कलेक्टर, निगमायुक्त व राज्य शासन के मुख्य सचिव को लिखे पत्र में निगम क्षेत्र के हर जोन में शिविर लगाने की मांग की है। उन्होंने बताया है कि बीते दिनों रविशंकर शुक्ल नगर, कोसाबाड़ी व बालको जोन के लिए विद्युत गृह स्कूल सीएसईबी में समाधान शिविर लगाए गए थे। बालको जोन के लोगों के लिए 15 से 20 किलोमीटर दूरी पर यह शिविर स्थल था। दोपहर की चिलचिलाती धूप की वजह से समाधान शिविर का बालको क्षेत्र के लोग लाभ नहीं उठा पाए। एक जोन में 8 से 9 वार्ड है। बावजूद इसके तीन जोन के वार्डों में रहने वाले लोगों के लिए एक ही समाधान शिविर लगाए जाने से व्यवस्थित तरीके से समस्याओं का निराकरण संभव नहीं लग रहा है। ऐसे में हर जोन में समाधान शिविर लगाएं।