Uncategorized

करंट प्रवाहित बिजली तार के संपर्क में आने से बस में लगी आग, एक यात्री की जलकर मौत

जशपुर(कोरबा वाणी)-करंट प्रवाहित बिजली तार के संपर्क में आने से बस में आग लग गई। एक यात्री के आग की चपेट में आकर झुलसने से उसकी मौत हो गई। यह दुखद दुर्घटना जशपुर जिल के कंसबेल थाना क्षेत्र के डोकड़ा चौकी इलाके में बुधवार शाम करीब साढ़े छह बजे हुई। जानकारी के अनुसार बस में करीब एक दर्जन यात्री सवार थे। रोड किनारे बिजली के खंभे के तार के संपर्क में आने से शार्ट सर्किट की वजह से बस में आग लगी और यात्रियों में से एक की जलकर मौत हो गई।