देश में एक्टिव केस की संख्या 60,000 से कम हुई, 24 घंटे में आए 5,476 नए मामले
नई दिल्ली(कोरबा वाणी)-देश में कोरोना की तीसरी लहर का पीक दौर खत्म हो चुकी है। ऐसे में एक्टिव केस की संख्या में गिरावट आई है। समाचार एजेंसी के अनुसार देश में कुल कोरोना मामलों की बात की जाए तो यह आंकड़ा 4,29,62,953 पर आ गया है। इस बीच अब एक्टिव केस भी घटकर 59,442 हो गए है। हालांकि रिकवरी में मामूली कमी है लेकिन 24 घंटे में 9,754 रिकवरी हुई है जिसके बाद कुल रिकवरी का आंकड़ा 4,23,88,475 पहुंच गया है। बीते 24 घंटे में देशभर में कोरोना के 5,476 नए मामले सामने आए हैं। कल यह आंकड़ा 5,921 का था। वहीं मौत के आंकड़ों में कई दिनों बाद बड़ी कमी दिखाई दी है। केंद्रीय स्वास्थय मंत्रालय द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना से 158 लोगों ने अपनी जान गंवाई है। कल के मुकाबले आज 131 कम मौत दर्ज की गई है, कल 289 लोगों की मौत हुई थी। इधर वैक्सीनेशन अभियान की गति पहले की तरह ही जारी है। बीते 24 घंटे के दौरान 26 लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीनेशन की डोज लगी है।