कोरबा न्यूज़

लंबित महंगाई भत्ते को लेकर फेडरेशन का चरणबद्ध आंदोलन 30 से, पहले चरण में ब्लॉक, तहसील व जिला मुख्यालयों में देंगे धरना

कोरबा(कोरबा वाणी)-लंबित महंगाई भत्ते को लेकर कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन का चरणबद्ध आंदोलन 30 मई से शुरू होगा। पहले चरण में ब्लॉक, तहसील व जिला मुख्यालयों में धरना देंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर, एसडीएम व तहसीलदार को ज्ञापन सौंपेंगे। शिक्षक सदन कोरबा में फेडरेशन के पदाधिकारियों की हुई बैठक में शासन की ओर से देय महंगाई भत्ते को नियत समय पर नहीं देने व नियम के विपरीत महंगाई भत्ता की कटौती का भी विरोध जताया गया। फेडरेशन के संयोजक केआर डायरिया, संरक्षक प्यारे लाल चौधरी व पदाधिकारियों ने जिले में फेडरेशन से संबद्ध संगठनों के जिला संयोजक जिलाध्यक्ष को अपने संगठन से जुड़े सभी अधिकारी कर्मचारियों को 30 मई को होने वाली धरना प्रदर्शन में शामिल कराने प्रचार प्रसार करने कहा। जिला महासचिव तरुण सिंह राठौर व प्रवक्ता ओम प्रकाश बघेल ने सभी कर्मचारी- अधिकारियों को एकजुटता का परिचय देते हुए धरना स्थल तानसेन चौक आइटीआइ चौक में तीन बजे उपस्थित होने कहा है। फेडरेशन के प्रांतीय बैठक में लिए गए निर्णय अनुसार आंदोलन चार चरणों में किया जाएगा। मांग पर विचार नहीं होने की स्थिति में दूसरे चरण में 29 जून को प्रदेश के सभी कर्मचारी- अधिकारी द्वारा प्रांतीय स्तर पर महारैली निकालेंगे। तीसरे चरण 25 से 29 जुलाई तक कलम बंद आंदोलन करेंगे।