रायपुर

छत्तीसगढ़ के राज्यसभा सीटों पर कांग्रेस से उम्मीदवारों के नाम की घोषणा पर लोगों की निगाहें

रायपुर(कोरबा वाणी)-छत्तीसगढ़ के राज्यसभा सीट से कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री प्रियंका गांधी के चुनाव लडऩे की अटकलों के बीच उम्मीदवारों के नाम की होने वाली घोषणा पर लोगों की निगाहें टिकी हुई है। एक जानकारी के अनुसार प्रदेश कांग्रेस संगठन ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के सामने प्रियंका गांधी को छत्तीसगढ़ की राज्यसभा सीट से उम्मीदवार बनाए जाने की मंशा जाहिर की है।
15 राज्यों की 57 राज्यसभा सीटों पर चुनाव होना है। मध्यप्रदेश, राजस्थान व छत्तीसगढ़ की राज्यसभा सीटों के चुनावों की तो यहां भाजपा व कांग्रेस के बीच ही मुख्य मुकाबला है। अगर बात करें छत्तीसगढ़ की तो यहां राज्यसभा की दो सीटों पर कांग्रेस की जीत आसान नजर आ रही है। ऐसा इसलिए क्योंकि यहां के विधानसभा में भाजपा के मात्र 14 विधायक हैं और सीट जीतने के लिए 31 विधायकों का समर्थन जरूरी है, जो भाजपा के पास नहीं है। कांग्रेस हाईकमान की बैठक में राज्यसभा सभा सीट के उम्मीदवारों के नाम तय किए जाएंगे। इसमें सबसे बड़ा नाम विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत का है। उन्होंने राज्यसभा जाने की इच्छा जताई है। इसके अलावा पूर्व सांसद और पीपीसी उपाध्यक्ष पीआर खूंटे ने दावेदारी पेश किया है। पीआर खूंटे ने इसके लिए कांग्रेस के शीर्ष नेताओं को पत्र लिखा है। राज्यसभा की दो सीटों पर नाम तय करने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की राय को तवज्जो दी जा सकती है। यहां बताना होगा कि भाजपा से राज्यसभा भेजे सांसद रामविचार नेताम और कांग्रेस से राज्यसभा गई छाया वर्मा का कार्यकाल 29 जून को पूरा हो जाएगा।