कोरबा न्यूज़

ऊर्जाधानी के रेल यात्रियों की सुविधाओं में हो रही कटौती का कोरबा पहुंचे रेलवे की सेंट्रल टीम के सामने विरोध

कोरबा(कोरबा वाणी)-ऊर्जाधानी के रेल यात्रियों की सुविधाओं में हो रही कटौती से नाराजगी के बीच सोमवार को कोरबा पहुंचे रेलवे की सेंट्रल टीम के सामने युकां व एनएसयूआई के पदाधिकारियों ने विरोध जताया। इन्हें बेशरम का गुलदस्ता भेंटकर मांग की है कि कोरोनाकाल में बंद टे्रेनों का परिचालन शुरू किया जाए। तय समय पर ट्रेन रेलवे स्टेशनों पर पहुंचे। पार्किंग स्टैंड में की जा रही तय दर से अधिक रुपए लेने पर रोक लगायी जाए।
युकां के जिला उपाध्यक्ष मधुसूदन दास व एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष दीपक वर्मा ने बताया कि कोरबा रेलखंड के रेलवे स्टेशन कोरबा व गेवरा की बदौलत ही रेलवे का बिलासपुर जोन को कोयला लदान में अधिक राजस्व मिलता है। बावजूद इसके जिले के यात्रियों की सुविधाओं का ख्याल नहीं रखा जा रहा है। दूसरी ओर जो सुविधाएं अब तक मिल रही थी, उसमें भी कटौती कर दी गई है। सामान्य हालात में भी कोरोनाकाल में बंद किए ट्रेनों का पुन: शुरू नहीं किया गया है।