भाई ने बहन पर कुल्हाड़ी से वारकर मौत के घाट उतारा, हत्या की वारदात को अंजाम देकर आरोपी हुआ फरार
कोरबा(कोरबा वाणी)-किसी बात को लेकर उपजे विवाद के बाद तैश में आकर भाई ने अपनी ही बहन के गले पर कुल्हाड़ी से वारकर मौत के घाट उतार दिया। हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया, पुलिस उसकी सरगर्मी से तलाश कर रही है।
हत्या की वारदात की यह घटना चैतमा चौकी क्षेत्र के ग्राम पंचायत रामाकछार के आश्रित गांव तेलसरा की है, जो जिले का सरहदी क्षेत्र भी है। जानकारी के अनुसार तेलसरा के लाल मिट्टी मोहल्ले में रहने वाला दादन राम की बेटी गीता पंडो का ससुराल भी इसी गांव में है। रविवार की दोपहर गीता का भाई चेतराम पंडो उसके घर पहुंचा। दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। तैश में आकर चेतराम ने अपनी ही बहन गीता के गले पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया। इस हमले से उसकी मौत हो गई। सूचना पाकर चैतमा चौकी पुलिस की टीम गांव पहुंची। घटना के बाद से फरार आरोपी की पुलिस को तलाश है।